श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान (पंo)
समाज सेवा में सन 1990 से निरन्तर अग्रसर
.png)
हमारे बारे में
श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान की स्थापना 20 मार्च 1990 को समाज में आध्यात्मिक चेतना, धार्मिक मूल्यों और सेवा भावना के प्रसार के उद्देश्य से की गई। संस्थान की नींव स्व. श्री लोकनाथ सर्राफ जी एवं श्री ओम प्रकाश बागला जी के मार्गदर्शन में रखी गई, जिसमें 15 अन्य समर्पित सदस्यों ने संस्थापक के रूप में सहभागिता की। संस्थान का प्रथम आयोजन जुलाई 1990 में महावीर वाटिका, दरियागंज में श्रीमद् भागवत कथा के भव्य आयोजन के रूप में हुआ। श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो बिना किसी भेदभाव के समाज के नैतिक, आध्यात्मिक और मानवीय उत्थान के लिए समर्पित है।
हमारे समाचार
-
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) के 1964 पासआउट बैच
पूरा पढ़ें
संस्थान के चेयरमैन और संस्थापक संरक्षक श्री ओ.पी. बागला जी को दिल्ली विश्वविद्यालय के सुप्रसिद्ध श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) के 1964 पासआउट बैच के मिलन समारोह में सम्मानित किया गया। उन्हें उनके समर्पण, उपलब्धियों और समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान के लिए 'भारत की शान' और 'अति विशिष्ट पूर्व छात्र' के रूप में ट्रॉफी प्रदान की गई।
-
विवाह समारोह में वर-वधू को आशीर्वाद देते गणमान्य अतिथि
चि. इंद्रेश उपाध्याय एवं सौ. शिप्रा शर्मा को शुभकामनाएँ देने पहुँचे अनेक गणमान्य व्यक्ति
पूरा पढ़ें
स्रोत: साप्ताहिक मेरी दिल्ली समाचार पत्र
अंक: 07–13 दिसंबर, 2025 | नई दिल्ली
जयपुर में 5 दिसंबर, 2025 को आयोजित भव्य विवाह समारोह में
जाने-माने कथाकार श्री कृष्ण चन्द्र शास्त्री (ठाकुर जी), वृंदावन एवं श्रीमती नंदिता उपाध्याय के सुपुत्र चि. इंद्रेश उपाध्याय का शुभ विवाह
श्रीमती अंजु शर्मा एवं पं. श्री हरेंद्र कुमार शर्मा की सुपुत्री सौ. शिप्रा शर्मा के साथ
ताज आमेर, जयपुर में वैदिक परंपराओं एवं पूर्ण रीति–रिवाजों के अनुसार सम्पन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर वर–वधू को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ देने के लिए अनेक गणमान्य एवं प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
मेरी दिल्ली समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, प्रमुख रूप से
श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान के चेयरमैन एवं संरक्षक श्री ओ. पी. बागला,
राधा रमन मंदिर, वृंदावन के पुजारीगण,
भागवत प्रवक्ता श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी,
तथा श्रीमती चित्रलेखा जी सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों ने समारोह में सहभागिता की।
समारोह में उपस्थित सभी गणमान्यजनों ने नवविवाहित दंपत्ति के सुखद, समृद्ध एवं मंगलमय दांपत्य जीवन की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक शुभाशीष प्रदान किए।
-
🎊 विजय उद्घोष: जनसेवा की जीत 🎊
चाँदनी चौक से पार्षद निर्वाचित होने पर श्री सुमन गुप्ता जी को हार्दिक बधाई।
पूरा पढ़ें
श्री सुमन गुप्ता जी को ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई
श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान अपने परिवार के अभिन्न सदस्य श्री सुमन गुप्ता जी को नगर निगम चुनाव में भारी मतों से विजयी होने पर अपनी ओर से और समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता है।
🌟 मुख्य विशेषताएं:
- ऐतिहासिक विजय: श्री सुमन गुप्ता जी ने अपनी कर्मठता और अनुभव के बल पर एक शानदार जीत हासिल की है।
- अनुभव और समर्पण: वे एक अत्यंत अनुभवी और समर्पित कार्यकर्ता हैं जो निर्वाचन क्षेत्र की जन-समस्याओं को गहराई से सुलझाने हेतु प्रतिबद्ध रहे हैं。
- संस्थान का सहयोग: इस जीत में श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान के समस्त सदस्यों और क्षेत्रवासियों का अटूट विश्वास और सामूहिक प्रयास शामिल है。
"सत्य, सेवा और समर्पण की जीत—श्री सुमन गुप्ता जी के नेतृत्व में अब क्षेत्र का विकास और भी तीव्र गति से होगा।"
हमारे आगामी एवं पूर्व कार्यक्रम
-
🌸 बसंत उत्सव 2026: एक उत्सव, अपनों के साथ 🌸
श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान (पंजी.) द्वारा आयोजित बसंत उत्सव 2026 (केवल सदस्यों के लिए)
अधिक पढ़ें
(केवल सदस्यों के लिए)
हमें अपने सम्मानित सदस्यों को रविवार, 1 फरवरी 2026 को आयोजित होने वाले भव्य बसंत उत्सव के लिए आमंत्रित करते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है। यह दिन संगीत, खेल और आपसी मेल-मिलाप का एक सुंदर संगम होगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा (Event Schedule)
समय गतिविधि प्रातः 10:30 बजे आगमन: कार्यक्रम स्थल पर सभी सदस्यों का स्वागत। 10:30 – 11:30 AM स्वागत जलपान: गरमा-गरम चाय, कॉफी और स्वल्पाहार के साथ मिलन समारोह। 11:30 – 01:30 PM सांस्कृतिक रंग: मधुर संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति। 01:30 – 02:30 PM प्रीति भोज: सुरुचिपूर्ण और स्वादिष्ट दोपहर का भोजन। 02:30 – 04:00 PM खेल-कूद: हंसी-मजाक और उत्साह से भरपूर सामूहिक खेल। सायं 04:00 बजे समापन: शाम की चाय, पकौड़े और मधुर यादों के साथ विदाई। 📍 स्थान और विवरण (Venue & Details)
- स्थान: मधुबन फार्म, अलीपुर, दिल्ली।
- अतिथि: अन्य कार्यक्रमों की भांति, इस उत्सव में भी सभी सदस्य सादर आमंत्रित हैं।
- निमंत्रण पत्र: कार्यक्रम की
विशेष संदेश: (केवल सदस्यों के लिए) कृपया इस तिथि को अपने कैलेंडर में सुरक्षित कर लें। हम आपके सपरिवार आगमन और इस उत्सव की शोभा बढ़ाने की प्रतीक्षा करेंगे।
-
श्री बांके बिहारी जी की पूजा
जयराम आश्रम मंदिर में श्री बाँके बिहारी जी की नववर्ष पूजा – प्रातः 10:30 बजे (धर्मपत्नी सहित)
अधिक पढ़ें
प्रिय सदस्य,
पिछले वर्ष की अपनी प्रिय परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, हमें अत्यंत प्रसन्नता है कि हम नववर्ष का शुभारंभ श्री बाँके बिहारी जी की दिव्य कृपा से जयराम आश्रम मंदिर में आयोजित पावन पूजा के माध्यम से करने जा रहे हैं।
इस संबंध में आमंत्रण पत्र वर्तमान में मुद्रणाधीन है, जिसे शीघ्र ही आप सभी के साथ साझा किया जाएगा।
आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया प्रातः 10:30 बजे होने वाली पूजा हेतु स्वयं एवं धर्मपत्नी के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए समय सुरक्षित रखें।
पूजा का विस्तृत कार्यक्रम एवं अन्य आवश्यक जानकारी शीघ्र ही प्रेषित की जाएगी।
आशा है कि आप सभी की गरिमामयी उपस्थिति से यह आयोजन और भी शुभ एवं मंगलमय बनेगा तथा हम सभी भक्ति एवं सकारात्मकता के साथ नववर्ष का स्वागत कर सकेंगे।
सादर,
ओ. पी. बागला
अध्यक्ष