आपका दान, समाज के लिए संबल
श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान द्वारा धार्मिक, सामाजिक एवं सेवा कार्य निरंतर संचालित किए जाते हैं। आपके सहयोग से ही यह सेवा संभव है।
पारदर्शिता
सेवा कार्य
दान के विकल्प
अभी बैंक ट्रांसफर उपलब्ध है। आगे UPI/QR तथा ऑनलाइन विकल्प भी जोड़े जाएंगे।
बैंक ट्रांसफर
NEFT / RTGS / IMPS
Beneficiary Name
Shri Ram Krishan Sewa Sansthan
Bank Name
HDFC Bank
Branch / Address
C-31 Kalkaji, New Delhi
Account Number
50100187030880
IFSC Code
HDFC0000271
भुगतान के बाद कृपया “Txn Ref/UTR + नाम + मोबाइल” साझा करें ताकि रसीद जारी की जा सके।
UPI / QR Code
Coming Soon
UPI / QR सुविधा शीघ्र उपलब्ध होगी
जैसे ही सक्रिय होगी, यहाँ QR और UPI ID दिखाई जाएगी।
CSR / Cheque / Bulk Donation
Corporate / संस्थागत सहयोग
CSR, चेक, या बड़े दान हेतु कृपया संपर्क करें — आवश्यक दस्तावेज/प्रस्ताव साझा कर दिए जाएंगे।
दान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
- संस्था के नियमों के अनुसार दान की रसीद प्रदान की जाएगी।
- कर छूट (80G / अन्य) लागू होना संस्था की पंजीकरण स्थिति एवं आयकर नियमों पर निर्भर करेगा।
- कृपया भुगतान के बाद विवरण साझा करें ताकि समय पर रसीद जारी की जा सके।
- यदि दान “किसी विशेष कार्य” हेतु है, तो कृपया संदेश/टिप्पणी में उल्लेख करें।
नोट: कर छूट/80G संबंधी अंतिम पुष्टि संस्था द्वारा जारी रसीद एवं प्रासंगिक नियमों के अनुसार होगी।
हमारा विश्वास
✓
पारदर्शी उपयोग
दान का उपयोग संस्था के सेवा कार्यों में किया जाता है।
✓
रसीद उपलब्ध
भुगतान विवरण मिलने पर दान रसीद जारी की जाती है।
✓
सेवा प्राथमिकता
धार्मिक, सामाजिक और मानवीय सेवा कार्य निरंतर चलते रहते हैं।
दान के बाद जानकारी साझा करें
कृपया भुगतान के बाद निम्न जानकारी भेजें: UTR / Txn Ref, आपका नाम, मोबाइल (और यदि चाहें तो उद्देश्य)।