समाचार और कार्यक्रम
समाचार
-
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) के 1964 पासआउट बैच
पूरा पढ़ें
संस्थान के चेयरमैन और संस्थापक संरक्षक श्री ओ.पी. बागला जी को दिल्ली विश्वविद्यालय के सुप्रसिद्ध श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) के 1964 पासआउट बैच के मिलन समारोह में सम्मानित किया गया। उन्हें उनके समर्पण, उपलब्धियों और समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान के लिए 'भारत की शान' और 'अति विशिष्ट पूर्व छात्र' के रूप में ट्रॉफी प्रदान की गई।
-
विवाह समारोह में वर-वधू को आशीर्वाद देते गणमान्य अतिथि
चि. इंद्रेश उपाध्याय एवं सौ. शिप्रा शर्मा को शुभकामनाएँ देने पहुँचे अनेक गणमान्य व्यक्ति
पूरा पढ़ें
स्रोत: साप्ताहिक मेरी दिल्ली समाचार पत्र
अंक: 07–13 दिसंबर, 2025 | नई दिल्ली
जयपुर में 5 दिसंबर, 2025 को आयोजित भव्य विवाह समारोह में
जाने-माने कथाकार श्री कृष्ण चन्द्र शास्त्री (ठाकुर जी), वृंदावन एवं श्रीमती नंदिता उपाध्याय के सुपुत्र चि. इंद्रेश उपाध्याय का शुभ विवाह
श्रीमती अंजु शर्मा एवं पं. श्री हरेंद्र कुमार शर्मा की सुपुत्री सौ. शिप्रा शर्मा के साथ
ताज आमेर, जयपुर में वैदिक परंपराओं एवं पूर्ण रीति–रिवाजों के अनुसार सम्पन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर वर–वधू को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ देने के लिए अनेक गणमान्य एवं प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
मेरी दिल्ली समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, प्रमुख रूप से
श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान के चेयरमैन एवं संरक्षक श्री ओ. पी. बागला,
राधा रमन मंदिर, वृंदावन के पुजारीगण,
भागवत प्रवक्ता श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी,
तथा श्रीमती चित्रलेखा जी सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों ने समारोह में सहभागिता की।
समारोह में उपस्थित सभी गणमान्यजनों ने नवविवाहित दंपत्ति के सुखद, समृद्ध एवं मंगलमय दांपत्य जीवन की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक शुभाशीष प्रदान किए।
-
🎊 विजय उद्घोष: जनसेवा की जीत 🎊
चाँदनी चौक से पार्षद निर्वाचित होने पर श्री सुमन गुप्ता जी को हार्दिक बधाई।
पूरा पढ़ें
श्री सुमन गुप्ता जी को ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई
श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान अपने परिवार के अभिन्न सदस्य श्री सुमन गुप्ता जी को नगर निगम चुनाव में भारी मतों से विजयी होने पर अपनी ओर से और समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता है।
🌟 मुख्य विशेषताएं:
- ऐतिहासिक विजय: श्री सुमन गुप्ता जी ने अपनी कर्मठता और अनुभव के बल पर एक शानदार जीत हासिल की है।
- अनुभव और समर्पण: वे एक अत्यंत अनुभवी और समर्पित कार्यकर्ता हैं जो निर्वाचन क्षेत्र की जन-समस्याओं को गहराई से सुलझाने हेतु प्रतिबद्ध रहे हैं。
- संस्थान का सहयोग: इस जीत में श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान के समस्त सदस्यों और क्षेत्रवासियों का अटूट विश्वास और सामूहिक प्रयास शामिल है。
"सत्य, सेवा और समर्पण की जीत—श्री सुमन गुप्ता जी के नेतृत्व में अब क्षेत्र का विकास और भी तीव्र गति से होगा।"
आगामी कार्यक्रम
8-
शरद पूर्णिमा महोत्सव 2024
शरद पूर्णिमा के अवसर पर 15 अक्टूबर, 2024 को कमानी सभागार में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।
पूरा पढ़ें
शरद पूर्णिमा के अवसर पर 15 अक्टूबर, 2024 को कमानी सभागार में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री ध्रुव शर्मा एवं स्वर्णा श्री (बृज कीपर्स) की मधुर वाणी में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। मनभावन भजनोंं की अमृत वर्षा से सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये व गायकों के भजन के साथ नृत्य करने लगे। इस अवसर पर दिल्ली की प्रसिद्ध चाट का विशेष आयोजन किया गया था तथा सभी सदस्यों को प्रसाद वितरण किया गया।
-
फूल बंगला 2024
संस्थान द्वारा श्री बांके बिहारी मन्दिर, दिल्ली में 28 जुलाई, 2024 को ‘फूल बंगला’ का आयोजन किया गया।
पूरा पढ़ें
संस्थान द्वारा श्री बांके बिहारी मन्दिर आश्रम चौक, दिल्ली में 28 जुलाई, 2024 को ‘फूल बंगला’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वृन्दावन से आये फूल वाले द्वारा वृन्दावन से ही मंगाये गये फूलों से पूरे मङ्क्षदर में शानदार फूल बंगला बनाया। इस अवसर पर श्री बांके बिहारी जी को फूलों से बनाई गई मनमोहक पोषाक धारण कराई गई। कार्यक्रम में सुमधुर भजन व चटपटी चाट का प्रबन्ध किया गया।